महज 30 हजार खर्च कर 6 भाइयों ने किया 6 बहनों से निकाह,  जानिए क्या था मकसद

आज के दौर में पिता के लिए अपनी बेटी की शादी करना एक बहुत बड़ी चुनौती है.

दहेज से लेकर बारातियों के आदर सत्कार के लिए लोग अपनी जमीन बेचने पर मजबूर हो जाते हैं.

इसी बीच पाकिस्तान के पंजाब में शादी से जुड़ा एक बेहद ही दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग काफी हैरान हैं.

दरअसल, यहां एक ही परिवार के 6 भाईयों ने दूसरे परिवार की 6 बहनों से सामूहिक शादी समारोह में निकाह किया है.

ये आयोजन 100 से ज्यादा मेहमानों की मौजूदगी में आयोजित हुआ, जिसमें महंगी परंपराओं को त्यागकर सादगी और विनम्रता को बढ़ावा दिया गया.  

सबसे खास बात ये है कि भाईयों ने दहेज तक नहीं लिया और न ही किसी भी तरह का गैर जरूरी खर्च किया गया.

दूल्हों ने इस शादी को एक उदाहरण बनाने का इरादा किया और बताया कि इस्लाम शादी में सादगी और एकता की सलाह देता है.

भाइयों में सबसे बड़े भाई ने कहा,'हमने देखा है कि लोग अक्सर शादी के खर्चों के लिए अपनी जमीन बेच देते हैं या कर्ज ले लेते हैं.

हमने दिखाना चाहा कि शादियों को आसान और परिवार पर बिना आर्थिक बोज डाले भी इस आयोजन को खुशहाल बनाया जा सकता है.

यह आयोजन न सिर्फ छह जोड़ों के मिलन का जश्न है बल्कि उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण भी है जो समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कर्ज के बोझ तले दब जाते हैं.

बता दें कि इस सामूहिक विवाह में सिर्फ 1 लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च हैं. जो भारतीय करंसी में 30 हजार है.