कौन हैं भारतवंशी Anita Anand? जो ट्रूडो के बाद संभाल सकती हैं कनाडा की कमान

लगभग एक दशक से कनाडा प्रधानमंत्री रहने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने 6 जनवरी, सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे के पीछे का कारण मतदाताओं का समर्थन खोना और लिबरल पार्टी के भीतर आंतरिक संघर्षों का हवाला दिया.

वहीं, ट्रूडो के इस्तीफे के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

कनाडा के अगले पीएम की रेस में अनीता आनंद, पियरे पोलीवरे, क्रिस्टिया फ्रीलैंड, और मार्क कार्नी जैसे नाम सामने आए हैं.

इन सभी दावेदारों में भारतवंशी अनीता आनंद अपने प्रभावशाली शासन और सार्वजनिक सेवा के अच्छे रिकॉर्ड के कारण सबसे मजबूत मानी जा रही हैं.

अगर अनीता आनंद पीएम बनती हैं तो उम्मीद है कि कनाडा-भारत के रिश्ते फिर से अच्छे हो सकते हैं, जो ट्रूडो के वक्त अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई.

बता दें कि बीबीसी ने अनीता आनंद को उन शीर्ष पांच उम्मीदवारों में गिना है, जो ट्रूडो की जगह ले सकते हैं.

57 वर्षीय अनीता आनंद वर्तमान में देश की परिवहन और आंतरिक मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

नोवा स्कोटिया के केंटविले में जन्मी अनीता ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी से राजनीतिक अध्ययन में स्नातक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से न्यायशास्त्र में स्नातक, डलहौजी विश्वविद्यालय से विधि स्नातक, और टोरंटो विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की पढ़ाई की है.

वहीं, उन्होंने येल, क्वीन्स यूनिवर्सिटी, और वेस्टर्न यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाया है. राजनीति में प्रवेश करने से पहले, वह टोरंटो विश्वविद्यालय में विधि की प्रोफेसर थीं.

अनीता आनंद ने 2019 में राजनीति में प्रवेश किया और तब से लिबरल पार्टी की सबसे महत्वाकांक्षी सदस्यों में से एक बन गई.

2021 में अनीता आनंद को कनाडा की रक्षा मंत्री बनाया गया था.