फ्लॉप होने के बावजूद सूर्या की 'कंगुवा' को मिली बड़ी उपलब्धि,  Oscar 2025 के दावेदारों की लिस्ट में हुई शामिल

साल 2024 में रिलीज हुई सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म कंगुवा से लोगों को काफी उम्मीदें थीं.

हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बावजूद भी फिल्म को बड़ी उपलब्धि मिली है.

दरअसल, सिरुथाई शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में शामिल किया गया है.

बता दें कि 'कंगुवा' ने लगभग 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है.

फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबालन ने एक्स पर ट्विट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

उन्होंने ट्वीट में दावेदारों की सूची और सूर्या के पोस्टर के साथ लिखा है- "ब्रेकिंग: कांगुवा ने ऑस्कर 2025 में एंट्री की."

बता दें कि ये फिल्म 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस काफी निराशाजनक थी.

350 करोड़ के बजट में बनी कंगुवा ने केवल 96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी.