अपने पास भूलकर भी न रखें ये छोटा सा गैजेट, वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा

गैजेट हमारी जिंदगी को बेहद आसान बनाते हैं. इनके इस्तेमाल से हम कोई भी काम एक झटके में ही कर लेते हैं.

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताएंगे, जिसे रखने से आपको जेल हो सकती है.

दरअसल, ये गैजेट सैटेलाइट फोन है. दुनियाभर में इसके इस्तेमाल पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन भारत में इसका यूज करने पर जेल हो सकती है.

हाल ही में स्कॉटलैंड की एक महिला हाइकर को सैटेलाइट डिवाइस रखने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया.

महिला ने बताया कि वो दिल्ली से ऋषिकेश जाना चाहती थी. लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान उसके पास एक सैटेलाइट डिवाइस पाया गया.

जिसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. महिला ने लोगों से भारत में किसी भी तरह का सैटेलाइट कम्युनिकेटर न लाने की अपील की.

आपको बता दें कि सैटेलाइट ट्रांसमीटर रिमोट इलाकों में भी काम करता है. ये प्राकृतिक आपदा के समय बहुत काम आता है.

भारतीय कानून के अनुसार, बिना लाइसेंस के कोई भी सैटेलाइट ट्रांसमीटर या फोन रखना मना है. जिसके पास बिना लाइसेंस के ऐसा डिवाइस मिलता है, उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.

इंडियन वायरलेस टेलीग्राफी एक्ट, 1933 के तहत भारत के आम लोग सैटेलाइट फोन रख या इस्तेमाल नहीं कर सकते. इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है.