प्रयागराज जाने वालों के लिए खुशखबरी! बिहार से महाकुंभ जाने के लिए रेलवे चलाने जा रहा 16 स्पेशल ट्रेनें
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है. इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. उम्मीद है कि महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालु पहुंचेंगे.
बिहार के श्रद्धालु को महाकुंभ में पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन को चलाने की घोषणा की है.
रेलवे ने बिहार से प्रयागराज के लिए 16 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इनमें 5 जोड़ी ट्रेनें पटना जंक्शन, गया और पाटलिपुत्र होकर चलेंगी.
गाड़ी संख्या 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते). सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (05559) 18 जनवरी 2025 को सहरसा से सुबह 09.00 बजे खुलकर दोपहर 02.45 बजे पटना पहुंचेगी.
शाम 07.40 बजे डीडीयू, रात 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी.
वापसी में टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (05560) 19 जनवरी 2025 टूण्डला से सुबह 11.20 बजे खुलकर शाम 07.00 बजे प्रयागराज होते हुए अगले दिन रात 12.10 डीडीयू के रास्ते सुबह 03.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सुबह 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी.
आपको बता दें कि इस कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल गाड़ी सं. 05561 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे चलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू और 23.10 बजे प्रयागराज रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशलगाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को सहरसा से 06.10 बजे खुलेगी.
ये ट्रेन 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते 18 फरवरी, 2025 को रक्सौल से चलेगी.
रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी.