Oscar 2025 की रेस में शामिल हुईं ये 7 भारतीय फिल्में, 2 तो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर हुई थी साबित
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने Oscar 2025 की रेस में शामिल 323 फीचर फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है.
इनमें से बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए 207 फ़िल्मों में कांटे का मुकाबला होगा. आपको बता दें कि इस लिस्ट में 7 भारतीय फिल्में भी हैं. आइए जानते हैं नाम...
बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए नॉमिनेटेड भारतीय फिल्मों में सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा भी शामिल है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.
पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म आदुजीविथम: द गोट लाइफ भी ऑस्कर की रेस में शामिल है.
ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में संध्या सूरी निर्देशित फिल्म संतोष को भी शामिल किया गया है.
रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र्य वीर सावरकर भी ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में शामिल है. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
ऑल वी इमेजिन एज लाइट भी ऑस्कर 2025 की लिस्ट में शामिल है.
सुचि तलाटी द्वारा निर्देशित फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स को भी ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह मिली है.
इंदिरा धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुतुल को भी आस्कर 2025 में एंट्री मिली है.