Quiz Time: क्या आप जानते है उस पौधा का नाम, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
आइए हम आपको बताते हैं उस पौधा का नाम, जिससे सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.
हम बात कर रहे हैं कंटोला की. सांप के काटने पर अगर कंटोला के पौधे का इस्तेमाल किया जाए, तो जहर तुरंत उतर जाता है.
आपने सब्जी के रुप में कंटोला का सेवन जरूर किया होगा.
कहते हैं कि दुनिया में मौजूद सारे फल और सब्जियों में सबसे ज्यादा पौष्टिक कंटोला ही होता है.
इसे ककोड़ा के नाम से भी जानते हैं. इसके पौधे काफी आसानी से बढ़ जाते हैं.
कंटोला के फल और पौधे, दोनों में ही कई औषधीय गुण है. इसमें सांप के जहर को काटना भी शामिल है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Quiz Time के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.