International News: शिवसेना नेता की किस बात का Elon Musk ने किया समर्थन, बोल- 'बात तो सही है'
हाल ही में मस्क ने शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के ट्वीट का रिप्लाई किया. आइए बताते हैं टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क क्या जवाब दिया.
दरअसल, मस्क ने हाल ही में ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर पर बड़ा हमला बोला था. उनके पोस्ट के बाद ब्रिटेन में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया.
मस्क ने दावा किया था कि स्टारमर ने कमजोर बच्चियों के रेप करने वाले गिरोह के मामले में इंसाफ से काम नहीं किया. मस्क के मुताबिक ये नाकामी क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस के स्टारमर के नेतृत्व से जुड़ी थीं.
उन्होंने ओल्डम में कथित ग्रूमिंग घोटालों की सार्वजनिक जांच की मांग को कबूल ना करके स्टारमर को कवर करने का आरोप लगाया.
ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल ब्रिटेन की सियासत अहम मुद्दा है. जांच में पता चला कि रॉदरहैम, रोशडेल और टेलफ़ोर्ड जैसे शहरों में बड़े स्तर पर बाल यौन शोषण किया जाता है, जिसे पाकिस्तानी मूल के पुरुष अंजाम देते हैं.
मस्क के खुलासे के बाद मामले ने दोबारा तूल पकड़ा. इंटरनेशनल लेवल पर एशियाई देश निशाने पर आ गए. इसका बचाव करते हुए प्रियंका चुतर्वेदी ने भी ट्वीट किया है. इसी पर मस्क ने प्रतिक्रिया दी है.
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पाकिस्तान के अलावा भारत समेत बाकी एशियाई देशों के बचाव करते हुए लिखा, 'मेरे बाद दोहराइए वे एशियाई ग्रूमिंग गिरोह नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गिरोह हैं.'
प्रियंका आगे कहती हैं कि एशियाई लोगों को एक बहुत ही दुष्ट राष्ट्र के लिए क्यों दोषी ठहराया जाना चाहिए? उनके ट्वीट पर एलन मस्क ने लिखा ये बिल्कुल सही है.