बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर कंट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे तक, कुंभ में स्नान कर चुके हैं ये सितारे
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. दुनियाभर से लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए आते हैं.
बता दें कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स भी हैं, जो पहले कुंभ में स्नान कर चुक हैं. आइए जानते हैं नाम...
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. उन्होंने इस साल भी कुंभ में शामिल होने की तैयारी कर ली है.
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय भी कुंभ में स्नान कर चुके हैं.
बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत भी कुंभ का हिस्सा रह चुकी हैं. कुंभ से उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं.
साल 2013 में प्रीति जिंटा ने भी कुंभ में स्नान किया था. उनकी भी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने भी 2013 में कुंभ में स्नान किया था.
बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे भी कुंभ जाकर स्नान कर चुकी हैं.