कैलाश खेर से लेकर मालिनी अवस्थी तक, MahaKumbh 2025 में ये सिंगर लगाएंगे भक्ति का सुर
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. दुनियाभर से लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए आते हैं.
यूपी सरकार ने इस धार्मिक आयोजन में परफॉर्म करने के लिए देशभर के मशहूर कलाकारों को न्यौता भेजा है. आइए जानते हैं उन कलाकारों के नाम...
मशहूर सिंगर शंकर महादेवन अपनी परफॉर्मेंस से महाकुंभ का आगाज करेंगे.
वहीं, मोहित चौहान महाकुंभ के आखिरी दिन अपनी परफॉर्मेंस से कार्यक्रम का समापन करेंगे.
27 जनवरी को शान मुखर्जी महाकुंभ में समा बांधेंगे.
23 फरवरी को मशहूर सिंगर कैलाश खेर महाकुंभ में परफॉर्म करेंगे.
भारतीय गायिका मालिनी अवस्थी भी महाकुंभ मेले में अपनी परफॉर्मेंस से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगी.
इसके अलावा हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, ऋषभ रिखीराम शर्मा, शोवना नारायण, डॉ. एल सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष जैसे कलाकार भी महाकुंभ में परफॉर्म करेंगे.
बता दें कि कलाकारों के ये परफॉर्मेंस कुंभ मेला मैदान में गंगा पंडाल में होंगे.