भारत में आयोजित इस कार्यक्रम में आएगा Pakistan, बांग्लादेश ने बनाया बहाना?
भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD की 150वीं सालगिरह है. इस कार्यक्रम में आने से बांग्लादेश ने इनकार कर दिया है.
न आने के पीछे बांग्लादेशी अधिकारियों ने सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्रा करने पर लगीं पाबंदियों का हवाला दिया है.
बांग्लादेश मौसम विभाग के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने पहले IMD के न्योते की पुष्टि की थी.
उन्होंने कहा, 'भारत मौसम विभाग ने हमें अपनी 150वीं सालगिरह से जुड़े समारोह में बुलाया है. हमारे उनके साथ अच्छे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग जारी रहेगा.'
आईएमडी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, म्यांमा, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव समेत कई पड़ोसी देशों और मध्य एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को न्योता दिया है.
आईएमडी के अधिकारी ने बताया, "हमने सभी देशों से इस महोत्सव में शामिल होने को कहा है, जो आईएमडी की शुरुआत यानी 150 साल पहले भारत का हिस्सा थे.