Pakistan News: जानिए क्यों बन रहा पाकिस्तानी एयरलाइंस का मजाक, कोई तो बचा लो...

लंबे समय से पाकिस्तान में आर्थिक तंगी है. सरकारी संस्थाओं का बुरा हाल हैं. सरकार के पास इतना पैसा नहीं है कि वह कर्मचारियों को सैलरी दे सके. 

पाकिस्तान की एयरलाइंस भारी कर्ज में डूबी हुई है. आइए आपके बताते हैं पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइंस की चर्चा क्यों हो रही है.

दरअसल, कई देश में इसकी उड़ानों पर बैन है. साल 2020 में यूरोपीय संघ, UK और अमेरिका ने PIA की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था.

जब बैन हटा, तो पाकिस्तानी एयरलाइंस ने यूरोप के लिए उड़ानें दोबारा शुरू कर दी है. शुक्रवार को एयरलाइंस ने पेरिस के लिए उड़ान भरी.

ग्राफिक को लेकर PIA को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. PIA ने WTO को लेकर भी एक ग्राफिक शेयर किया था. इसे देखकर लोगों को 09/11 के हमले की याद आ गई थी.  

PIA के नए पोस्ट में एफिल टॉवर का जिक्र होते ही ट्रोलर्स ने मजाक बनाना शुरू कर दिया. लोग कमेंट कर रहे हैं, "अरे भाई अब एफिल टॉवर को मत गिरा देना!" 

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है और PIA एक बार फिर अपने प्रचार सामग्री को लेकर सवालों के घेरे में आ गई है. 

इस पोस्ट को अब तक 14.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस तरह का विज्ञापन देकर ये लोगों को डरा रहे हैं" 

एक अन्य यूजर ने लिखा, "पेरिस सरकार ने इस एयरलाइन को अप्रूवल कैसे दे दिया?" सोशल मीडिया पर मालो कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.