Twitter की तरह क्या TikTok भी खरीदेंगे Elon Musk, जानिए क्यों हो रही चर्चा?

चर्चा है कि Twitter की तरह क्या TikTok भी खरीदेंगे Elon Musk. बताया जा रहा है कि TikTok का भविष्य संकट में है. 

US सुप्रीम कोर्ट इसे प्रतिबंधित कर सकता है. अप्रैल में राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा हस्ताक्षरित कानून के अनुसार, TikTok को अपनी चीन स्थित मूल कंपनी ByteDance से स्वतंत्र होना होगा. 

बता दें कि ये प्रतिबंध आगामी 19 जनवरी से लागू हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो यह देश में किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया गया पहला बड़ा प्रतिबंध होगा. 

इसको लेकर X यूजर्स ने लिखा कि Elon Musk को Twitter की तरह TikTok को भी खरीद लेना चाहिए. 

ये प्रतिबंध लागू न हो इसके लिए अगर TikTok को अमेरिका में उपलब्ध रहना है तो इसका मालिक अमेरिकी होना चाहिए. 

शार्क टैंक स्टार केविन ओ'लेरी ने पहले ही TikTok खरीदने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प की मदद चाहिए होगी.

टिकटॉक बैन को लेकर एलन मस्क था, "ऐसा करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विरुद्ध होगा. यह अमेरिका के मूल्यों के अनुरूप नहीं है." 

उन्होंने कहा कि वह चीजों पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं हैं और TikTok के बारे में उनका कोई खास विचार नहीं है.

दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने भी TikTok खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में वह पलट गए. तब उन्होंने कहा था कि टिकटॉक लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.