आपको हैकर्स के जाल में फंसने से बचाएगी ये Gmail सेटिंग, फौरन कर लें ऑन

आज के डिजिटल दौर में Gmail से कनेक्टेड रहे बगैर लगभग किसी का काम नहीं चलने वाला.

Gmail में मौजूद कुछ ऐसे हिडन फीचर्स हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है.

आइए आपको बताते हैं Gmail के वो शानदार फीचर क्या हैं, जिससे आप अकाउंट को और सिक्योर कर सकते हैं.

दरअसल, Gmail के इस फीचर का नाम है टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step verification).

इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले राइट साइड में ऊपर की तरफ अकाउंट पर क्लिक करें.  

इसके बाद आपको यहां Manage Your Google Account पर क्लिक करना है.

इसके बाद आप लेफ्ट साइड में सिक्योरिटी ऑप्शन (Security) पर जाएं.

यहां क्लिक करने पर आपको 2-Step verification का ऑप्शन नजर आएगा.

इसको फौरन ऑन कर लीजिए. ऐसा करने के बाद आप Gmail की सिक्योरिटी को और बढ़ा सकते हैं.

इससे आपके अकाउंट की सुरक्षा और बढ़ जाएगी. साथ ही हैक होने के चांस न के बराबर हो जाएंगे.