पत्नी मिशेल संग तलाक की खबरों के बीच Barack Obama ने शेयर की पोस्ट, जानिए पूर्व राष्ट्रपति ने क्या लिखा

इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ रही है कि वो दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं.

इन अफवाहों के बीच बराक ओबामा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, अपनी पत्नी के जन्मदिन पर बराक ओबामा ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने मिशेल को अपनी जिंदगी का प्यार बताया है.

बराक ओबामा ने लिखा "आप हर जगह को गर्मजोशी, ज्ञान, हास्य और शालीनता से भर देती हैं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके साथ जीवन का रोमांच अनुभव करने का मौका मिला."

बराक ओबामा के इस पोस्ट पर मिशेल ने "लव यू हनी" लिखकर प्रतिक्रिया दी है.

बराक ओबामा का ये पोस्ट इस ओर इशारा करता है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कोई संकट नहीं है.

दरअसल, मिशेल की दो महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रमों से अनुपस्थिति ने तलाक की अफवाहों को हवा दी थी.

उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था.

वहीं, वो पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हुईं. जिससे ये कयास लगाए जाने लगे कि बराक ओबामा और उनके बीच विवाद चल रहा है.