आज Bigg Boss 18 को मिलेगा विजेता, जानिए कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले
टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' अब अपने आखिरी पड़ाव पर है.
6 अक्टूबर से शुरू हुए इस शो का आज 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है. आज इस शो का उसका विनर मिल जाएगा.
शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चुम दरांग और रजत दलाल शामिल हैं.
इनके बीच ट्रॉफी और 50 लाख रुपये के इनाम के लिए आखिरी मुकाबला देखने को मिलेगा.
बता दें कि ग्रैंड फिनाले का टेलीकास्ट रात 9:30 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार के साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे इस फिनाले का हिस्सा बनने वाले हैं.
इसके साथ ही कंटेस्टेंट्स अपनी आखिरी परफॉर्मेंस देंगे, जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि टॉप 6 फाइनलिस्ट्स में शो की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये कौन जीतेगा.