Seema Haider पर भी चढ़ा महाकुंभ का रंग, अपने वकील संग मिलकर बनाई ये योजना

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई हैं.

सीमा और उनके पति सचिन मीणा ने महाकुंभ में 51 लीटर दूध से अभिषेक करने का ऐलान किया है.

हालांकि, वो खुद महाकुंभ में शामिल नहीं होंगी. दरअसल, गर्भवती होने के कारण सीमा महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकती हैं.

लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए महाकुंभ के भव्य आयोजन का लगातार आनंद ले रही हैं.

सीमा ने कहा कि उनका मन महाकुंभ में जाने का था. लेकिन डॉक्टरों ने प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्हें ट्रैवल करने से मना कर दिया है.

सीमा ने कहा कि वो पाकिस्तान से आई हैं, लेकिन अब भारत को ही अपना देश मानती है.

सीमा रोज पूजा-अर्चना करती हैं और हिंदू त्योहारों को श्रद्धा भाव से मनाती है.

सीमा के वकील एपी सिंह ने जानकारी दी कि सीमा और सचिन महाकुंभ में शामिल होना चाहते थे, लेकिन सीमा के प्रेग्नेंसी की वजह से वह वहां नहीं जा पा रहे है.

एपी सिंह ने बताया कि सीमा और सचिन की ओर से 51 किलो दूध का अभिषेक करने के लिए वो खुद महाकुंभ जा रहे हैं.