राष्ट्रपति बनते ही Trump ने आतंकी ओसामा बिन लादेन के खास दोस्त को किया रिहा, जानिए वजह

20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. कार्यभार संभालते ही ट्रंप ने आतंकवादी सरगना ओसामा बिन लादेन के खास दोस्त को जेल से रिहा कर दिया है.

ओसामा बिन लादेन का खास दोस्त कहा जाने वाला खान मोहम्मद ग्वांतानामो जेल से रिहा हो गया है.

जिसके जवाब में अफगानिस्तान के तालिबान सरकार ने भी दो अमेरिकी नागरिकों को अपनी जेल से रिहा किया है.

हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने अभी तक एक पाकिस्तानी नागरिक डॉक्टर आफिया को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है.

दरअसल, तालिबान ने कथित अपराधों के आरोपों में 3 अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाया था और अमेरिका से मांग कि की इनके बदले अफगानी आतंकवादी और पाकिस्तान आतंकवादी को रिहा किया जाए.

इस मांग को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नकार दिया था. क्योंकि उनका मानना था कि तालिबान से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा.

अफगान सरकार ने ओसामा बिन लादेन का बेहद खास आतंकी खान मोहम्मद को लेकर कहा था कि जब तक उसकी रिहाई नहीं हो जाती, तब तक तालिबान किसी भी कैदी को रिहा नहीं करेगा.

अफगान अंतरिम सरकार के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, "अमेरिका से एक अफगान कैदी खान मोहम्मद को ग्वांतोनामो जेल से रिहा कर दिया गया है.

उनकी रिहाई कैदियों के अदला-बदली के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ व्यापक वार्ता का परिणाम है."

ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के फैसले को पलट दिया है.