अक्षय कुमार की Sky Force की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे रक्षा मंत्री, इंडियन एयरफोर्स को लेकर कही ये बात
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म Sky Force 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं.
रिलीज से पहले Sky Force की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए.
राजनाथ सिंह ने फिल्म के साथ-साथ अक्षय कुमार की भी तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर अक्षय के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की है.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा- स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग में CDS और तीन सर्विस चीफ भी शामिल हुए.
राजनाथ सिंह ने आगे लिखा, ये फिल्म 1965 वार के दौरान इंडियन एयरफोर्स की बहादुरी, साहस और त्याग को दिखाती है. स्काई फोर्स बनाने के लिए फिल्म के मेकर्स की में सराहना करता हूं.
बता दें कि अक्षय कुमार इस फिल्म के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं.
इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है.