किस देश ने पेश किया था दुनिया में पहला बजट, कहां से आया ये शब्द, यहां जानिए

1 फरवरी, 2025 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण देश का केंद्रीय बजट पेश करने वाली हैं.

सुबह 11 बजे लोकसभा में निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होगा. हलवा सेरेमनी होने के साथ ही बजट को अंतिम रूप दिया जा चुका है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पहला बजट किस देश ने पेश किया था. ये शब्द कहां से आया और इसे कैसे तैयार किया गया. आइए यहां जानते हैं...

बजट शब्द लैटिन शब्द 'बुल्गा' से लिया गया है. फ्रांसीसी भाषा में इसे बुगेट भी कहा जाता था.

वहीं, जब इस शब्द का इस्तेमाल इंग्लिश में किया गया तो ये बोगेट हो गया. फिर बाद में इसे बजट कहा जाने लगा.

दुनिया में सबसे पहले इंग्लैंड ने बजट पेश किया था. जानकारी के मुताबिक, 1760 में पहली बार प्रत्येक वित्तीय की शुरुआत में बजट पेश करना शुरू किया गया था.

इसके बाद से बजट अन्य देशों में पहुंचा और इसे सरकारों द्वारा पेश किया जाने लगा.

बता दें कि आजादी से पहले अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने 7 अप्रैल, 1860 को भारत का पहला केंद्रीय बजट पेश किया था.

वहीं, आजादी के बाद तत्कालीन वित्तमंत्री आरके षणमुगम चेट्टी ने 26 नवंबर, 1947 को भारत का पहला बजट पेश किया था.