600 रुपए प्रति बोतल बाघ का पेशाब बेच रहा चीन, इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए खरीद रहे लोग
अपने अजीबोगरीब हरकतों को लेकर चीन हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. एक बार फिर वो जानवरों से जुड़े मुद्दे को लेकर विवाद में आ गया है.
दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत का एक चिड़ियाघर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, याआन बिफेंगक्सिया वाइल्डलाइफ जू बाघ के मूत्र को गठिया के इलाज के तौर पर बेच रहा है.
इसके साथ ही ये भी दावा कर रहा है कि इससे गठिया, मोच और मांसपेशियों के दर्द में चमत्कारिक राहत मिलती है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये जू बाघ के मूत्र की बोतलें 50 युआन (करीब 600 रुपये) प्रति बोतल में बेच रहा है. हर बोतल में 250 ग्राम बाघ का मूत्र होता है.
चिड़ियाघर ने ये भी निर्देश दिए हैं कि गठिया बीमारी से राहत पाने के लिए बाघ के पेशाब को कैसे इस्तेमाल करना है.
बाघ के पेशाब को व्हाइट वाइन और अदरक के टुकड़ों के साथ मिलाकर वहां लगाना है, जहां दर्द है.
याआन बिफेंगक्सिया वाइल्डलाइफ जू ने ये भी कहा है कि बाघ के पेशाब को पी भी सकते हैं. लेकिन अगर किसी को कोई भी एलर्जी हो तो वो इसका सेवन न करें.
चिड़ियाघर के एक स्टाफ ने बताया कि बाघ के पेशाब करने के बाद मूत्र को एक बेसिन से इकट्ठा किया जाता है. लेकिन ये नहीं बताया कि इसे कीटाणुरहित किया जाता है या नहीं.