मौनी अमावस्या के दिन करें ये खास उपाय, पितरों का मिलेगा आशीर्वाद
हिंदू धर्म में माघ माह में पड़ने वाली मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन दान-पुण्य और गंगा स्नान करना शुभ होता है.
मान्यता है कि इस दिन मौन धारण कर पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य को पापों से छुटकारा मिलता है.
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन कुछ खास उपाय करने से पितृ देव का आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
मौनी अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और जरूरतमदों को तिल का दान करें. ऐसा करने से जातक को मृत्यु के पश्चात बैकुंठ में स्थान मिलता है.
मौनी अमावस्या के दिन स्नान के बाद ताम्र पात्र में जल लें और उसमें काला तिल डालकर भगवान शिव का जलाभिषेक करें.
इसके साथ ही अपने पितरों को भी जल अर्पित करें और उनके मोक्ष की कामना करें. ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिल जाता है.
मौनी अमावस्या के दिन काले तिल का दिन करने से कुंडली में शनि दोष और पितृ दोष नष्ट हो जाते हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार, 29 जनवरी को मौनी अमावस्या मनाई जा रही है. इस दिन महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान भी किया जाएगा.
(अस्वीकरण: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. ‘The Printlines’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)