Aaj ka Panchang: शनिवार 1 फरवरी का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Aaj Ka Panchang 1 February: हिन्दू पंचांग के अनुसार फ़रवरी 1, 2025, शनिवार माघ माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है | पंचांग से जानें February 01 का शुभ-अशुभ समय, मुहूर्त और राहुकाल
आइए 1 फरवरी का पंचांग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त का समय और राहु काल के बारे में जानते हैं.
जानिए आज का पंचांग माघ शुक्ल पक्ष तृतीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर), माघ | तृतीया तिथि 11:38 AM तक उपरांत चतुर्थी
आज का नक्षत्र पूर्वभाद्रपदा 02:33 AM तक उपरांत उत्तरभाद्रपदा परिघ योग 12:24 PM तक,उसके बाद शिव योग करण गर 11:38 AM तकबाद वणिज 10:26 PM तक, बाद विष्टि
फरवरी 01 शनिवार को राहु 09:55 AM से 11:17 AM तक है08:58 PM तक चन्द्रमा कुंभ उपरांत मीन राशि पर संचार करेगा
विक्रम संवत - 2081, पिंगलशक सम्वत - 1946, क्रोधीपूर्णिमांत - माघअमांत - माघ
तिथिशुक्ल पक्ष तृतीया - Jan 31 01:59 PM – Feb 01 11:38 AMशुक्ल पक्ष चतुर्थी - Feb 01 11:38 AM – Feb 02 09:14 AM
सूर्य और चंद्रमा का समयसूर्योदय - 7:10 AMसूर्यास्त - 6:10 PMचन्द्रोदय - Feb 01 9:05 AMचन्द्रास्त - Feb 01 9:13 PM
त्यौहार और व्रतगणेश जयंतीवरद चतुर्थी
Disclaimer: यहां दी गई बातें सामान्य जानाकारी और ज्योतिष गणनाओं पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.