आसमान पर पहुंचे दुबई के होटलों के दाम, आखिर क्यों मुंह मांगी कीमत देने को तैयार लोग
इस वक्त क्रिकेट फैंस की निगाहें ICC चैंपियंस ट्रॉफी पर टिकी है. हर कोई दुबई में होने वाले पाकिस्तान बनाम भारत मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
जिसके कारण दुबई के होटलों की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं मैच की तारीख नजदीक आते-आते कीमत दोगुनी होने की उम्मीद है.
दुबई का ट्रैवल उद्योग 23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच से पहले उड़ान और होटल बुकिंग में तगड़ी उछाल की उम्मीद लगा रहा.
इसके लिए वो पहले से तैयारी भी करने लगे हैं. ट्रैवल कंपनियां मांग में लगातार बढ़ोतरी की रिपोर्ट कर रही हैं, लेकिन अंतिम चरण में बुकिंग में बाढ़ आने की उम्मीद है.
एक्सपर्ट्स ये अनुमान लगा रहे कि अंतिम समय में होटल बुकिंग की रेट आसमान छू जाएगी. जिसके कारण हवाई किराए की कीमतें भी 20 से 50 फीसदी तक बढ़ जाएंगी.
अंतिम समय में फ्लाइट के किरायों में भी जबरदस्त उछाल देखा जा सकता है.
दुबई में मौजूद डाउनटाउन और दुबई मरीना जैसे हाई डिमांड वाले क्षेत्रों में होटल हाई रेट में बुक किए जा रहे हैं.
पाम जुमेराह और शेख जायद रोड पर लक्जरी होटलों में प्रीमियम बुकिंग में वृद्धि देखी जा रही है.
ट्रैवल कंपनियां फैंस से बाद की बजाय जल्द से जल्द बुकिंग करने का आग्रह कर रही हैं क्योंकि आखिरी समय तक इंतजार करने का मतलब काफी अधिक कीमत और कम विकल्प होंगे.