रैंप वॉक करते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं Sonam Kapoor, फैंस हुए परेशान
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर गुरुग्राम में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनीं.
ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में रैंप वॉक करते हुए सोनम कपूर इमोशनल हो गईं और फफककर रो पड़ीं.
रैंप पर रोते हुए सोनम कपूर की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरें देखकर फैंस परेशान हो गए कि आखिर सोनम क्यों रो पड़ीं.
दरअसल सोनम ने इस इवेंट में दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल 'गुड्डा' के लिए रैंप वॉक किया था.
सोनम ने रोहित बाल को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि रोहित बाल का पिछले साल नवंबर में 63 साल की उम्र में निधन हो गया था.
ऑफ व्हाइट गाउन पहने सोनम ने हाथ जोड़कर ऑडियंस को ग्रीट किया. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आए.
इस दौरान सोनम कपूर ने मीडिया से बातचीत भी की. उन्होंने कहा- 'गुड्डा के लिए यहां आकर मैं बहुत खुश हूं.
मुझे कई बार उनके कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है और कई बार उन्होंने मेरे लिए कपड़े डिजाइन किए हैं. शायद उनका आखिरी काम करना अद्भुत लग रहा है.
विरासत का सेलिब्रेशन, क्राफ्टमैनशिप का सेलिब्रेशन, हर चीज का जश्न मनाने की सोच है जो सुंदर है. और मैं भी उसी तरह सोचती हूं, मुझे बिल्कुल ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद है.'