Sonia Gandhi की मुश्किलें बढ़ीं, राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर कोर्ट में परिवाद दायर
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा की गई टिप्पणी ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
गांधी परिवार ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को "बोरिंग" बताते हुए कहा कि "पुअर लेडी, राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं. मुश्किल से बोल पा रही थीं."
इस बयान को लेकर मुजफ्फरपुर CJM कोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खिलाफ मामला दायर किया गया है.
आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने गांधी परिवार के खिलाफ ये परिवाद दायर किया है.
इस पर बीएनएस 2023 की धारा 352, 351(2)(3), 79, 151, 61(2) के तहत कार्रवाई की गई है.
आरोप है कि गांधी परिवार का उद्देश्य देश के राष्ट्रपति को अपमानित करना था. इसलिए ये केवल राष्ट्रपति ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों का अपमान है.
इस मामले की सुनवाई 10 फरवरी 2025 को होगी. आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जाएगी. देखना है कि इस मामले में कोर्ट क्या रुख अपनाएगा.
दरअसल, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थीं, वे मुश्किल से बोल पा रही थीं, बेचारी."
यह टिप्पणी उस समय हुई, जब राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट सत्र के पहले दिन संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया.
वहीं, जब राहुल गांधी से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने इसे 'बोरिंग' करार दिया और टिप्पणी से इनकार कर दिया.