US प्रेसिडेंट ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने की फोन पर बात, जानिए फिर क्या हुआ?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सीसी के बीच गाजा पट्टी के हालात को लेकर फोन पर बात हुई.

मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, "दोनों राष्ट्रपतियों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई.

इसमें युद्ध विराम समझौते के पहले और दूसरे चरण के कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने और गाजा पट्टी में सीजफायर की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा हुई."

दोनों नेताओं के बीच शनिवार को हुई बातचीत में 'गाजा के निवासियों को मानवीय सहायता और राहत पहुंचाने की तत्काल जरूरत' पर भी चर्चा हुई. 

कॉल के दौरान, मिस्र के राष्ट्रपति ने 'क्षेत्र में स्थायी समाधान के लिए अनुकूल शांति प्रक्रिया शुरू करने की जरुरत" पर जोर दिया. 

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ट्रंप की ऐतिहासिक और स्थायी इजरायल-फिलिस्तीनी शांति समझौते को सुरक्षित करने की क्षमता पर भरोसा करता है. 

यह क्षेत्र में दशकों से चल रहे संघर्ष को समाप्त करेगा. इसमें कहा गया है कि अल-सिसी और ट्रंप ने निकट भविष्य में आधिकारिक यात्राओं के लिए एक-दूसरे को निमंत्रण भी दिया.