Earthquake in Bikaner: बीकानेर में डोली धरती,  भूकंप के झटके से मचा हड़कंप 

बीकानेर में 2 फरवरी की दोपहर अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए.  

भूकंप से लोग धबराए और हड़कंप मच गया. लोग घर और दफ्तर से बाहर निकल गए.

फिलहाल, क‍िसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. आपदा प्रबंधन दल स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

दरअसल, भूकंप की तीव्रता र‍िक्‍टर स्‍केल पर 3.6 मापी गई है. भूकंप का केंद्र बीकानेर का महासमर था. 

भूकंप का केन्द्र धरती की सतह से 10 क‍िलोमीटर नीचे था.   

जानकारी के अनुसार नोखा और लूणकरणसर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.