Google New AI Models: साइक्लोन पर पैनी नजर रखेगा Google, ला रहा नया फीचर
मौसम विभाग भी AI की मदद से पुख्ता जानकारी देगा. इसके लिए गूगल रिसर्च के साथ मिलकर गूगल डीपमाइंड ने 'वेदरनेक्स्ट' लॉन्च किया है.
आपको बता दें कि वेदरनेक्स्ट, फोरकास्टिंग मेथड की तुलना में ज्यादा सटीक जानकारी दे सकता है.
गूगल के अनुसार सबसे एडवांस्ड मौसम फोरकास्ट AI टेक्नोलॉजी वेदरनेक्स्ट है.
एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल डीपमाइंड का कहना है कि पारंपरिक फिजिक्स-बेस्ड वेदर मॉडल की तुलना में वेदरनेक्स्ट मॉडल ज्यादा तेज और एफिशियंट है.
ये मॉडल एक्सट्रीम वेदर कंडीशन के बारे में जानकारी दे सकता है. इसके अलावा सस्टेनेबल एनर्जी और सप्लाई चैन की विश्वसनीयता को बढ़ाने में कारगर है.
मौसम के सटीक पूर्वानुमान के लिए गूगल के 2 AI मॉडल वेदरनेक्स्ट ग्राफ और वेदरनेक्स्ट जेन हैं.
वेदरनेक्स्ट ग्राफ AI मॉडल अत्याधिक एफिशियंस मॉडल है, जो सिंगल डिटरमिनिस्टिक फोरकास्ट 6 घंटे के रिजॉल्यूशन और 10-दिन के लीड टाइम के साथ देता है.
आज प्रयोग किए जाने वाले बेस्ट डिटरमिनिस्टिक सिस्टम की तुलना में वेदरनेक्स्ट ग्राफ अधिक सटीक है.
वहीं, वेदरनेक्स्ट 50 संभावित मौसम सिनेरियो को जनरेट ये मॉडल 12 घंटे के रिजॉल्यूशन और 15 दिन के लीड टाइम के साथ करता है.
साइक्लोन जैसी एक्सट्रीम वेदर कंडीशन के फोरकास्ट के लिए ये मॉडल उपयोगी माना जा रहा है.