चीनी कंपनी की शर्मनाक हरकत! बाथरूम गए कर्मचारियों की तस्वीर खींचकर दीवार पर लगाई

दुनियाभर की कंपनियां अपने कर्मचारियों से काम निकलवाने के लिए कई तरह के पैंतरे आजमाती हैं.

लेकिन चीन की एक कंपनी ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसकी हर तरफ आलोचना की जा रही है.

चीन की कंपनी ने उन कर्मचारियों की बाथरूम में बैठे-बैठे तस्वीरें खींच ली जो ज्यादा समय लगा रहे थे. कंपनी ने देखा कि कर्मचारी बाथरूम में कर क्या रहे हैं.

चीन के शेन्ज़ेन शहर की कंपनी 'लिक्सुन डियानशेंग' ने अपने कर्मचारियों की टॉयलेट में बैठे हुए तस्वीरें खींचकर सार्वजनिक रूप से लगा दीं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ कर्मचारी टॉयलेट में जाने के बाद दरवाजा नहीं खोल रहे थे, जिससे नाराज़ होकर कंपनी के स्टाफ ने सीढ़ी लगाकर ऊपर से उनकी तस्वीरें खींच लीं.

बाद में इन तस्वीरों को टॉयलेट की दीवार पर चिपका दिया गया ताकि अन्य कर्मचारी इसे देखकर सतर्क हो जाएं.

कंपनी ने ये कदम उन कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए उठाया जो टॉयलेट में ज्यादा समय बिता रहे थे, खासकर धूम्रपान करने या मोबाइल गेम खेलने के लिए.

कंपनी ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि उनका मकसद कर्मचारियों को अनावश्यक समय बर्बाद करने से रोकना था और कार्यस्थल पर धूम्रपान की मनाही सुनिश्चित करना था.

हालांकि कंपनी को इस हरकत के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कंपनी ने कुछ घंटों बाद ही ये तस्वीरें हटा दीं, यह कहते हुए कि 'ये तस्वीरें अच्छी नहीं लग रही थीं'.

इस घटना की खबर इंटरनेट पर फैलते ही लोगों ने भी जमकर नाराजगी जताई. कई लोगों ने कंपनी की नैतिकता और कानूनी समझ पर सवाल उठाए.