USAID Shut Down: मची है DOGE और USAID के बीच जंग, ट्रंप की हामी से 100 देशों में हाहाकार
टेस्ला सीईओ एलन मस्क की जब ट्रंप सरकार में एंट्री हुई, तब सभी को लगा कि आने वाले दिनों में अब कुछ बड़ा होगा. सबका शक सही निकला.
20 जनवरी को राष्ट्रपति ट्रंप ने शपथ लिया. 15 दिन के अंदर देश की सबसे खास मानी जाने संगठन को बंद करने का प्लान बना लिया.
ट्रंप और मस्क की जोड़ी ने दुनिया को हैरान कर दिया है. ट्रंप की टैरिफ नीति ने दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है.
एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप की उस बात पर सहमति जताई है, जिसमें कहा गया कि यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट को 'बंद' किया जाना चाहिए.
इसकी अटकलें तब से लगाई जा रही थीं, जबसे इसकी फंडिंग पर रोक लगा दी गई थी. दर्जनों कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया.
3 फरवरी, 2025 को एलन मस्क ने घोषणा की कि वे और ट्रंप USAID को स्थायी रूप से बंद करने की प्रक्रिया में हैं.
आपको बता दें कि 1961 में राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी के प्रशासन के दौरान USAID की स्थापना की गई थी.
इसका मुख्य काम गरीबी को कम करने, बीमारियों का इलाज करने, अकाल और प्राकृतिक आपदाओं में राहत और मदद के लिए है, इसकी पूरी दुनिया में शाखा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मस्क के USAID को बंद करने का इरादा तब दुनिया के सामने आया जब USAID के दो शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को शनिवार रात प्रशासनिक अवकाश पर भेजे जाने के बाद आई थी.