दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग जारी, इन दिग्गज हस्तियों ने किया मतदान
आज सुबह 7 बजे से ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
दिल्ली में पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिल्ली की सीएम आतिशी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में मतदान किया. वोट डालने के बाद राष्ट्रपति ने मतदान केंद्र के बाहर तस्वीरें भी खिंचवाईं.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में CPWD सर्विस सेंटर पर बने पोलिंग बूथ वह कतार में खड़े नजर आए.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी व कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने राज निवास मार्ग स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए के लिए मतदान किया.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपने मत का प्रयोग किया.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला. वो सुबह-सुबह नई दिल्ली क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी मतदान करने के लिए लोदी एस्टेट पहुंची. इस दौरान उनके साथ पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा भी मौजूद थे.
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी मतदान के लिए निर्मल भवन पहुंची. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी और नई दिल्ली विधानसभा सीट के उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी मौजूद हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ अपनी पत्नी के साथ मतदान के लिए पहुंचे. उन्होंने तीन मूर्ति के करीब लॉयन्स विद्या मंदिर सेकेंडरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
भारत के मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना ने निर्मल भवन में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
पीएम मोदी के मुख्य सचिव डॉ पीके मिश्रा ने अपनी पत्नी के साथ तीन मूर्ति मार्ग पर बने मतदान केंद्र पर वोट डाला.