अब WhatsApp वॉइस कमांड पर करेगा काम, आ गया नया फीचर 

OpenAI ने WhatsApp पर अपने ChatGPT चैटबॉट के लिए एक नया अपडेट जारी किया है.

नए अपडेट के बाद चैटबॉट न केवल टेक्स्ट मैसेज भेजेगा, बल्कि इमेज और वॉयस मैसेज को भी समझकर जवाब भी दे सकता है.

OpenAI ने दिसंबर 2024 में Meta के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ChatGPT का नंबर लॉन्च किया था. शुरुआत में, ये केवल टेक्स्ट सवाल का जवाब देता था. अब इसमें नई सुविधाएं जुड़ी हैं.

इस अपडेट की जानकारी Android Authority ने दी है. 

खास बता ये है कि अब WhatsApp का ChatGPT चैटबॉट यूजर्स की भेजी गई फोटोज और ऑडियो को समझेगा है. इसके आधार पर वह टेक्स्ट में जवाब दे सकता है.

हालांकि, फिलहाल यह वॉयस मैसेज का जवाब ऑडियो में नहीं देगा, बल्कि टेक्स्ट में ही रिप्लाई करेगा.

ऐसे करें इस्तेमाल इसके लिए पहले अपने फोन में ChatGPT का आधिकारिक नंबर +1-800-242-8478 सेव करें. इसके बाद, WhatsApp दोबारा ओपन करें.

इसके बाद अपने कॉन्टैक्ट्स में इस नंबर को खोजें. यहां चैट ओपन करके टेक्स्ट भेजकर बातचीत शुरू करें.

आप इमेज भेजकर भी सवाल कर सकते हैं. सवाल पूछने के लिए आप वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं. यह चैटबॉट टेक्स्ट में जवाब देगा.

जल्द ही OpenAI WhatsApp पर ChatGPT को लिंक करने की सुविधा दे सकता है. इससे यूजर चैट हिस्ट्री को सिंक कर सकेंगे.