दिल्ली में कब शुरू होगी वोटों की गिनती, कितनी बजे तक आ जाएंगे नतीजे? यहां जानिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी. वहीं, कल 8 फरवरी को ये साफ हो जाएगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है. 

सभी दलों और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद है.  आइए आपको बताते हैं कि वोटों की गिनती कब शुरु होगी... 

बता दें कि कल 8 फरवरी की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सबसे पहले मतपत्र की पेटियां खुलेंगी और वोटों की गिनती की जाएगी.

इसके बाद ईवीएम खुलना शुरू होंगी. ईवीएम की संख्याओं के आधार पर अलग-अलग संख्या में राउंड तय किए गए हैं. 

कम राउंड वाली विधानसभा के नतीजे जल्दी आएंगे और ज्यादा राउंड वाली विधानसभा के नतीजे देर से आएंगे. 

11.30 बजे से नतीजे आने शुरू हो सकते हैं. अगर किसी भी तरह का व्यवधान नहीं आता है तो दो बजे के पहले-पहले लगभग सभी विधानसभाओं के नतीजें आ सकते हैं. 

जहां दोबारा गिनती की स्थिति बनती हैं, वहां देर शाम तक नतीजे मिलने की संभावना रहेगी.

दिल्ली के 11 जिलों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. यहीं पर ईवीएम रखी हुई हैं. किसी मतगणना केंद्र पर दो विधानसभा सीटों की गिनती तो किसी मतगणना केंद्र पर सात विधानसभा सीटों की गिनती होगी.

आज चुनाव आयोग की वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in या Theprintlines पर नतीजे देखे जा सकते हैं.