आज यानि 15 मार्च को आलिया अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ था. आलिया भट्ट ने अभी तक जितनी फिल्में की हैं, उनमें वे अलग ही रूप में नजर आई हैं. 

आलिया हाईवे, 2 स्टेट्स, हंप्टी शर्मा की दुल्हनियां, राजी, गली बॉय, कलंक, गंगूबाई काठियावाड़ी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं.

आपको बता दें कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट  को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. 

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर से पहली बार 11 साल की उम्र में मिली थीं. तभी से वो उन्हें पसंद करती हैं. आज दोनों शादी कर चुके हैं और उनकी 2 साल की बेटी है राहा.

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है.

वो एक फिल्म के लिए 9-10 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं. वो कई बड़े ब्रांड की एंबेसडर भी हैं. वो देश की चौथी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं

साल 2021 में खोला था अपना प्रोडक्शन हाउस, जिसका नाम इटरनल सनशाइन है, इसके अलावा आलिया का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है एडामामा.