कौन हैं ऑटो चालक के बेटे विग्नेश पुथुर, जिन्होंने पहले ही मैच में चटकाए 3 विकेट

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू करने वाले 24 वर्षीय विग्नेश पुथुर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान खींचा है.

केरल के मल्लापुरम के रहने वाले इस युवा खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से न केवल मुंबई इंडियंस के स्काउटिंग सिस्टम की सफलता पर मुहर लगाई , बल्कि सूर्यकुमार यादव और महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ भी बटोरी.

विग्नेश पुथुर ने आईपीएल 2025 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही छाप छोड़ दी.

उन्होंने अपने पहले ही ओवर में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया.

अपने अगले ओवर में शिवम दुबे को लॉन्ग ऑन पर कैच करवा दिया, और फिर दीपक हुड्डा को भी अपनी गेंद पर चलता किया, जिन्होंने पुथुर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेला, और गेंद सीधे डीप स्क्वायर लेग फील्डर के हाथों में गई.

बता दें कि विग्नेश पुथुर के पिता सुनील कुमार एक ऑटो ड्राइवर हैं, जबकि उनकी माता के.पी. बिन्दु हाउस वाइफ हैं.

विग्नेश पुथुर ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह पहले मध्यम गति की गेंदबाजी करते थे, लेकिन एक स्थानीय क्रिकेटर मोहम्मद शरीफ की सलाह पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को अपनाया.

हालांकि, उनके पास अभी तक केरल सीनियर टीम में खेलने का अनुभव नहीं है, फिर भी मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में आईपीएल ऑक्शन में खरीदा.

इस युवा गेंदबाज की तारीफ महेंद्र सिंह धोनी ने भी की. मैच के बाद, धोनी ने खुद आकर विग्नेश की पीठ थपथपाई, और यह पल पुथुर के लिए करियर का सबसे यादगार लम्हा बन गया.