13 अप्रैल से वैशाख माह शुरू, जानिए इस महीने में क्या करें और क्या नहीं
13 अप्रैल 2025 से वैशाख महीने की शुरुआत हो चुकी है. इस पवित्र माह का समापन 12 मई 2025 को होगा.
भगवान विष्णु को समर्पित इस महीने को धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद पवित्र माना जाता है.
इस महीने में बुद्ध पूर्णिमा और अक्षय तृतीया जैसे कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं. ऐसे में आइए बताते हैं कि इस महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं...
वैशाख महीने में सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. सूर्यदेव और तुलसी को जल चढ़ाएं. शाम के समय तुलसी के पास दीपक जलाएं और भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
वैशाख महीने में किसी मंदिर में ध्वज, पानी से भरा मटका दान करें. ऐसा करने से व्यक्ति को देवता, ऋषि और पितरों का आशीर्वाद मिलता है.
वैशाख महीने में तीर्थ दर्शन और नदी स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है.
वैशाख महीने में जरूरतमंद लोगों को जूते-चप्पल, पंखा और छतरी का भी दान करें.
वैशाख महीने में भूलकर भी देर तक नहीं सोना चाहिए. कोशिशि करें कि इस माह में सूर्योदय से पहले उठ जाएं और स्नान कर लें.
स्कंद पुराण के अनुसार इस महीने में तेल मालिश नहीं करनी चाहिए.