सचिन नहीं, बल्कि इस शख्स की दीवानी हैं सीमा हैदर, बोली- पूरे पाकिस्तान को वो पसंद है

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठा रहा है.

भारतीय सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी लोगों का वीजा कैंसल कर उन्हें वापस उनके देश भेजने का फैसला किया.

जिसके बाद पाकिस्तान की नागरिक सीमा हैदर फिर सुर्खियों में आ गईं. लोगों के मन में ये सवाल उठने लगे थे कि क्या अब सीमा को भारत छोड़कर जाना पड़ेगा.

बता दें कि सीमा को पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा. इसी बीच सीमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, सीमा ने भारतीय नागरिक सचिन से शादी की है. ऐसे में एक इंटर्व्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उन्हें क्रिकेट में भी सचिन पसंद हैं.

इसके जवाब में सीमा ने कहा, 'मुझे विराट कोहली पसंद है, सचिन तेंदुलकर पसंद नहीं. मेरा तो विराट कोहली ही फेवरेट है.

उनका लुक, उनका खेल मुझे बहुत पसंद है. पूरे पाकिस्तान को विराट कोहली पसंद है.'  सीमा ने कहा, 'अब मेरा जीना मरना यहीं (भारत में) होगा.'

बता दें कि विराट कोहली दुनिया के सबसे फेमस क्रिकेटर्स में से एक हैं. वो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं.