Elon Musk X पर बनें 'Gorklon Rust', जानिए इसका मतलब

दुनिया के सबसे अमीर इंसान और एक्स के मालिक एलन मस्क हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

इस बार एलन मस्क अपने नए यूज़रनेम ‘Gorklon Rust’ को लेकर चर्चा में हैं.

अब लोग उनका ये नया यूज़रनेम देखकर सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इसका क्या मतलब है. आइए हम बताते हैं इस नाम के पीछे का राज...

'Gorklon' शब्द में 'Grok' की झलक मिलती है जो xAI द्वारा बनाया गया एक AI चैटबॉट है.

वहीं, 'klon' से ‘clone’ की तरफ इशारा हो सकता है. जिसका मतलब है कि मस्क ने एक 'Grok का क्लोन' तैयार किया है.

वहीं, 'Rust' एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे xAI अपने टेक्नोलॉजी स्टैक में यूज करता है.

ऐसे में पूरे नाम का मतलब इस ओर की इशारा कर सकता है "Grok का Rust में बना क्लोन".

'Gork' नाम का एक मीम कॉइन Solana ब्लॉकचेन पर पहले से मौजूद है.

हो सकता है मस्क इस क्रिप्टोकरेंसी को चर्चा में लाकर उसे बढ़ावा देना चाहते हों.