Google का जबरदस्त फीचर, फोन चोरी होते ही बजेगा तेज अलार्म, तुरंत कर लें ये सेटिंग
डिजिटल दौर में फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में फोन चोरी हो जाना आर्थिक नुकसान के साथ-साथ निजी डाटा के लीक होने का खतरा भी बढ़ा सकता है.
ट्रेवल के दौरान लोगों को अक्सर फोन चोरी होने का डर रहता है. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है.
दरअसल, इन्हीं सब खतरों से आपको बचाने के लिए Google ने एक स्मार्ट सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Anti Theft Alarm.
इसकी खासियत ये है कि जैसे ही कोई आपका फोन चुराने की कोशिश करता है तो फोन में तेज आवाज में अलार्म बजने लगता है.
जिसकी मदद से आप अपना फोन चोरी होने से बचा सकते हैं और चोर को भी पकड़ना आसान हो जाएगा.
ये फीचर ज्यादातर नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा. इस फीचर को आप आसानी से सेट कर सकते हैं. इसके लिए आप स्मार्टफोन की Settings खोलें.
इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें और Security & Privacy ऑप्शन पर टैप करें. फिर More Security सेक्शन में जाएं.
यहां आपको Anti-Theft Features का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें. फिर अगली स्क्रीन पर Anti-Theft Alarm दिखाई देगा.
इसके सामने दिख रहे Toggle (ऑन/ऑफ बटन) को ऑन कर दें. इतना करते ही ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा.