इस साल ज्येष्ठ माह में आएंगे 5 बड़े मंगल, नोट कर लें तिथी

हनुमान जी के भक्तों के लिए ज्येष्ठ का महीना काफी विशेष होता है.

क्योंकि इस महीने पड़ने वाले मंगलवार को भक्त अपने आराध्य देव के वृद्ध रूप की पूजा कर पुण्य प्राप्त करते हैं.

ज्येष्ठ माह के मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल कितने बड़े मंगल होंगे...

बता दें कि इस साल कुल 5 बड़ा मंगल पड़ रहे हैं. ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल 13 मई को था.

दूसरा बड़ा मंगल 20 मई 2025, तीसरा बड़ा मंगल 27 मई 2025, चौथा बड़ा मंगल 3 जून 2025, पांचवा या आखिरी बड़ा मंगल 10 जून 2025 को पड़ेगा.

इस साल 13 मई से ज्येष्ठ महीने की शुरुआत हुई है, जो 11 जून 2025 को समाप्त होगी.

ज्येष्ठ माह का शुभारंभ भी पहला बड़ा मंगल के साथ हुआ.

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान पूजा करने से पुण्य मिलता है.

बड़ा मंगल के दिन दान करना और भंडारा कराना भी बहुत पुण्यदायी माना जाता है.