प्रेमानंद जी महाराज ने विराट-अनुष्का को दिया ये खास मंत्र, आप भी जरूर पढ़ें
प्रेमानंद जी महाराज अपने विचारों से लोगों की जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं.
उनका मार्गदर्शन लेने के लिए कई नामचीन हस्तियां वृंदावन उनके आश्रम आती हैं. इन्हीं में से एक हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इस मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी महाराज ने विराट-अनुष्का को ऐसा खास मंत्र दिया, जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही. आइए जानते हैं वो खास मंत्र...
प्रेमानंद महाराज ने विराट अनुष्का को सही मार्ग पर चलने और यश की तरफ न भागने की भी सलाह दी.
उन्होंने कहा जीवन में वैभव मिलना, यश बढ़ना ईश्वर की कृपा नहीं है, ये पुण्य है. प्रभु की कृपा तब होती है जब व्यक्ति अपने अंदर के चिंतन को बदलता है.
भगवान जब कृपा करते हैं, तो संत समागम देते हैं. दूसरी जब कृपा होती है, तो विपरीतिता देते हैं. संत प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि बिना प्रतिकूलता के संसार का राग नष्ट नहीं होता है.
किसी को भी वैराग्य होता है, तो संसार की प्रतिकूलता देखकर होता है. सबकुछ हमारे अनुकूल है, तो हम आनंदित होकर उसका भोग करते हैं. जब हमारे अंदर प्रतिकूलता आती है, तब सोचते हैं कि इतना झूठा संसार है.
आज तक जितने महान संत और महान लोग हुए हैं और उनका जीवन बदला है, तो प्रतिकूलता का दर्शन कर बदला है. इसलिए आत्म चिंतन परम शांति का रास्ता है.
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि बहुत अधिक नाम जपने की चेष्ठा नहीं करनी है. संख्या कम हो लेकिन सच्चे मन से लिया गया ईश्वर का नाम व्यक्ति को परम सुख प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि मन ही मन राधा-राधा 10 हजार बार जपने का फल एक बार प्राप्त होता है.