इस जगह की फुंसी को भूलकर भी न फोड़ना, वरना डैमेज हो जाएगा दिमाग 

चेहरे पर फुंसी निकलना एक आम समस्या है. आए दिन लोगों के चेहरे पर फुंसी निकलती है, जिसे कभी-कभी वो परेशान होकर फोड़ देते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी ये छोटी सी गलती आपका दिमाग तक डैमेज कर सकती है? आइए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह...

दरअसल, चेहरे का एक खास एरिया होता है, जिसे 'ट्रायंगल ऑफ डेथ' कहा जाता है. इस हिस्से में फुंसी, पिंपल या कोई भी संक्रमण को फोड़ना खतरनाक हो सकता है.

ये चेहरे का वो हिस्सा है, जो दोनों आईब्रो के बीच शुरू होकर नाक की दोनों साइड और ऊपरी होंठ को कवर करता है. इसी हिस्से को  'ट्रायंगल ऑफ डेथ' कहा जाता है.

इसे ये नाम इसलिए दिया गया क्योंकि इस हिस्से से जुड़ी नसें सीधा दिमाग तक जाती है. ऐसे में अगर इन हिस्सों में संक्रमण फैलता है, तो वो सीधे दिमाग तक पहुंच सकता है.

दरअसल, जब हम पिंपल या फुंसी को फोड़ते हैं, तो वहां मौजूद बैक्टीरिया स्किन के अंदर या रक्त प्रवाह में घुस जाते हैं.

ऐसे में चेहरे के इस हिस्से पर फैलने वाले संक्रमण सीधा दिमाग में घुस जाते हैं.

इसलिए चेहरे के पिंपल या फुंसियों को भूलकर भी खुद से न फोड़ें. चेहरे की साफ-सफाई का ध्यान रखें.

चेहरे को बार-बार छूने से बचें और अगर फुंसी में दर्द या सूजन है, तो डॉक्टर से जरूर सलाह लें.