Chrome यूज़र्स पर मंडरा रहा खतरा, फटाफट कर लें ये काम, वरना पड़ेगा पछताना

Google Chrome इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स पर खतरा मंडरा रहा है.

भारत सरकार की MeitY के अंतर्गत आने वाली कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है.  

ये चेतावनी विंडोज़, मैकओएस और लिनक्स पर पुराने क्रोम वर्जन इस्तेमाल करने वाले लोगों को दी गई है, क्योंकि पुराने वर्जन में मौजूद खामियों का हैकर्स गलत फायदा उठाते हैं.

CERT-In के अनुसार, विंडोज़, मैकओएस पर क्रोम के वर्जन 136.0.7103.113/.114 और Linux पर 136.0.7103.113 से पुराने वर्ज़नों में कई खामियां पाई गई हैं.

इन खामियों के कारण क्रोम यूजर्स, चाहे वो आम आदमी हो या कोई बड़ा संस्था, सभी पर खतरा है.

CERT-In के मुताबिक ये खामियां हैकर्स को किसी भी सिस्टम पर कंट्रोल पाने का मौका देती हैं, जिससे गंभीर नुकसान हो सकते हैं.

जैसे आपकी पर्सनल या संवेदनशील जानकारी लीक हो सकती है. सिस्टम की सुरक्षा और विश्वसनीयता पर खतरा मंडरा सकता है.

CERT-In ने बताया कि गूगल ने इन कमजोरियों को क्रोम के लेटेस्ट वर्ज़न में ठीक कर दिया है. ऐसे में सभी यूजर्स को ये सलाह दी गई है वो तुरंत क्रोम ब्राउज़र को अपडेट कर लें.

इसके लिए Google Chrome खोलें. फिर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें. अब Help में जाकर About Google Chrome चुनें.

यहां Chrome खुद नए अपडेट्स को चेक करेगा. अगर कोई अपडेट मिलेगा, तो वो अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा.