LSG संग मैच से पहले SRH को लगा झटका, कोरोना संक्रमित हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है. ऋषभ पंत की टीम लखनऊ के लिए ये करो या मरो वाला मैच है.

वहीं, इस मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, एसआरएच के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ऐसे में वो आज का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. कोरोना संक्रमित होने के बाद ट्रेविस भारत नहीं आ पाए हैं.

इसकी जानकारी सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी ने दी है.

विटोरी ने कहा, "वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इस कारण वे भारत नहीं आ पाए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि वे अगले मैच के लिए पूरी तरह से ठीक होकर टीम में शामिल हो जाएंगे."

ट्रेविस हेड ताबड़तोड़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ये लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए राहत भरी खबर है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब सिर्फ एक और टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

इसके लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लड़ाई है.

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ को अपने तीनों मैच जीतने होंगे. बता दें कि लखनऊ और हैदराबाद के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें LSG ने 4 और SRH ने 1 मुकाबला जीता है.