देश की गद्दार ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड, अब यूट्यूब की बारी

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने और जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है.

ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.  

हिसार पुलिस ने 17 मई को ज्योति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर ज्योति को न्यू अग्रसेन कॉलोनी, हिसार से गिरफ्तार किया गया.

ज्योति कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन की यात्रा कर चुकी है. वह पाकिस्तानी ऑपरेटिव के संपर्क में थी.

पुलिस के अनुसार, ज्योति का यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय है और इंस्टाग्राम पर उसके 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं.

जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी.

वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है.

पुलिस ज्योति के वित्तीय लेनदेन, सोशल मीडिया खातों और वीडियो सामग्री की गहन जांच कर रही है.

साइबर विशेषज्ञों की एक टीम उसके वीडियो का विश्लेषण कर रही है ताकि महत्वपूर्ण सुराग मिल सकें.