WhatsApp यूजर्स आज ही ऑन कर लें ये प्राइवेसी फीचर्स, वरना मंडराता रहेगा खतरा
WhatsApp एक बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं.
WhatsApp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में इसकी प्राइवेसी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो आपकी चैट को और सुरक्षित बना सकते हैं. ऐसे में इन 5 प्राइवेसी फीचर्स को तुरंत ऑन कर लें.
आप एडवांस चैट प्राइवेसी ऑन करके अपने चैट को एक्स्ट्रा सिक्योर कर सकते हैं. इसे ऑन करने के बाद उस चैट से मीडिया डाउनलोड नहीं किया जा सकता.
इसे ऑन करने के लिए चैट खोलें, फिर टॉप पर नाम टैप करें और "Advanced Chat Privacy" चुनें.
क्लाउड में सेव चैट्स सुरक्षित रखने के लिए WhatsApp बैकअप एन्क्रिप्ट करने की सुविधा देता है. इसे ऑन करने के लिए जाएं. Settings > Chats > Chat Backup > End-to-End Encrypted Backup > Turn On.
किसी अनचाहे ग्रुप से न जुड़ने के लिए Settings > Privacy > Groups और अपनी पसंद चुनें. इसे ऑन करने से आपको सिर्फ कॉन्टैक्ट्स के लोग ही ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से बचने के लिए जाएं: Settings > Privacy > Calls > Silence Unknown Callers.
अगर आप अपनी फोटो या वीडियो किसी को बस एक बार दिखाना चाहते हैं, तो मीडिया भेजते समय “1” वाला आइकन दबाएं और फिर भेजें. इससे मीडिया एक बार देखने के बाद गायब हो जाएगा.