सलमान खान से लेकर संजय दत्त तक, इन स्टार्स संग काम कर चुके हैं Mukul Dev

बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव ने 54 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इस तरह से दुनिया से जाना बॉलीवुड के लिए बड़े झटके से कम नहीं है.

17 सितंबर 1970 को दिल्ली में जन्मे मुकुल देव एक्टर राहुल देव के छोटे भाई हैं. मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी.

मुकुल देव ने ‘कहानी घर-घर की’, ‘लव यू जिंदगी’ और ‘सीआईडी’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स में काम किया.  

टीवी में काम करने के बाद एक्टर ने फिल्मों का रुख किया. हालांकि, वो किसी भी फिल्म में बतौर हीरो नहीं नजर आए. लेकिन साइड रोल में भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी.

मुकुल देव ‘सन ऑफ सरदार’, सलमान खान की ‘जय हो’, ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’, ‘अपना सपना मनी मनी’

‘शूटआउट एट लोकंधवाला’, ‘डॉन: द चेस बिगिंस अगेन’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘कृष्ण कॉटेज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.

अपने करियर में मुकुल देव ने बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार संग काम कर चुके हैं.

उन्होंने संजय दत्त, सलमान खान, अजय देवगन, शाहिद कपूर जैसे सुपरस्टार संग फिल्में की हैं.