नौतपा में सूर्य देव को लगाएं इन चीजों का भोग, हर दुख, रोग, भय होगा दूर

जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा की शुरुआत हो जाती है. इस दौरान सूर्य की तपिश चरम पर होती है.

इस साल 25 मई से 3 जून तक नौतपा रहेगा. शास्त्रों के अनुसार, नौतपा के दौरान सूर्य देव की पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.

नौतपा में सूर्य देव को कुछ खास चीजों का भोग लगाने से हर दुख, रोग और भय दूर होता है. आइए जानते हैं उन खास भोग के बारे में...

तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल चंदन, कुमकुम और लाल फूल मिलाएं. फिर सूर्य की ओर मुख करके 'ॐ सूर्याय नमः' मंत्र बोलते हुए जल अर्पित करें. इससे मानसिक शांति मिलती है.  

सूर्य देव को गुड़ अत्यंत प्रिय है. इसे तांबे की थाली में रखकर सूर्य देव को अर्पित करें और सूर्य मंत्र का जाप करें. इससे शरीर को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और आर्थिक संकट दूर होता है.

चने को गुड़ में मिलाकर सूर्य देव को अर्पित करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

लाल रंग सूर्य का प्रतीक है. ऐसे में सूर्य देव को लाल सेब या अनार चढ़ाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

सूर्य देव को मसूर की खिचड़ी या मसूर की दाल अर्पित करने से पेट संबंधी रोग दूर होते हैं.

केसर दूध में मिलाकर या किसी मिठाई में डालकर सूर्य देव को अर्पित करने से यश, तेज बढ़ता है.