अरे भईया! अमेरिका में 2 समोसे की कीमत में भारत में कर लेंगे पार्टी, जानें दाम
अमेरिका दुनिया का सबसे विसकित देश है. यहां की लाइफस्टाइल हमारे भारत के काफी अलग होती है.
अमेरिका दुनिया के सबसे महंगे देशों में से एक हैं. यहां लग्जरी लाइफ जीना आसान नहीं होता. घर से लेकर खाने-पीने की चीजों के लिए भी यहां भारी कीमत चुकानी पड़ती है.
ऐसे में आज हम आपको अमेरिका में समोसे के दाम बताएंगे, जिसे सुनकर मिडिल क्लास वालों के पसीने छूट जाएंगे.
Taste of India Brookfield अमेरिका में समोसा और भारतीय खाने के आइटम भी बेचती है. यहां 2 समोसे की कीमत 5.95 अमेरिकी डॉलर यानी 509.10 रुपये है.
अमेरिका में समोसा बेचने वाले एक रेस्टोरेंट masalabites indian restaurant में एक समोसे की कीमत 6.99 अमेरिकी डॉलर यानी 598.09 भारतीय रुपये है.
वहीं 2 समोसे की कीमत 13.98 अमेरिकी डॉलर यानी 1,196.17 भारतीय रुपये है. इसका मतलब है कि अगर आपको अमेरिका में 2 समोसे खाने हैं, तो उसके लिए आपको 500 से 1,150 रुपये खर्च करने होंगे.
वहीं, भारत में महंगे से महंगे होटल में भी आपको समोसा 50 रुपये में मिल जाएगा. वहीं, लोकल दुकानों पर 15 से 20 रुपये में 2 समोसे मिल जाते हैं.
अमेरिका में दो की कीमत में भारत के लोग अपने 2-4 दोस्तों के साथ मिलकर शानदार पार्टी कर सकते हैं.
बता दें कि अमेरिका में ना केवल समोसा, बल्कि बहुत सी खाने-पीने की चीजें महंगी मिलती हैं.